शामली। यदि कोई शिक्षक बागपत और मेरठ से शामली आना चाहता है तो मेरे नंबर पर संपर्क कर सकता है। कोई शिक्षक शामली से बागपत के किसी भी ब्लॉक के गांव या शहर के किसी स्कूल में आना चाहते हैं, तो मुझसे जल्दी संपर्क करें। जनपद के शिक्षक इस समय व्हाट्सएप ग्रुपों पर इसी तरह के मैसेज डाल रहे हैं।
दरअसल शिक्षकों के जनपद और अंतरजनपदीय पारस्परिक तबादलों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिला निवासी कई शिक्षक-शिक्षिकाएं बिजनौर, अलीगढ़, बागपत, मेरठ, शामली, सहारनपुर, आदि जनपदों में तैनात हैं। साथ ही स्थानीय स्तर पर भी दूसरे ब्लॉक और शहरों में तैनात हैं। वे लंबे समय से अपने घर के नजदीक स्कूलों में आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए एक से दूसरे स्कूल में जाने के लिए संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपना सहमति पत्र बीएसए कार्यालय में जमा करना होगा।
इसे देखते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं ने व्हाट्सएप ग्रुप पर अपने स्कूल, ब्लॉक, मोबाइल नंबर सहित जिले का ब्योरा डालना शुरू कर दिया है, ताकि एक से दूसरे ब्लॉक व जिलों में जाने के इच्छुक शिक्षक उनसे संपर्क कर सकें। शिक्षकों एक ग्रुप पर एक शिक्षिका ने लिखा कि वह अलीगढ़ के भोगपुर ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल में तैनात है। वह बागपत, शामली व मेरठ और मुजफ्फरनगर जनपद में आना चाहती है, कोई अलीगढ़ आना चाहता है तो मेरे डाले गए नंबर पर संपर्क करें।
वहीं शामली के कांधला ब्लॉक के गंगेरु में तैनात एक शिक्षक ने लिखा कि वह मेरठ और बागपत जनपद में इच्छुक है, कोई शामली आना चाहता हैं तो संपर्क करें। बिजनौर में तैनात एक शिक्षिका ने स्कूल का नाम देते हुए शामली आने की इच्छा जताई। शिक्षाधिकारी जांच करने के बाद शासन को रिपोर्ट भेजेंगे। इसके बाद ही पारस्परिक तबादला का लाभ ले सकेंगे। बीएसए लता राठौर ने बताया कि आदेश मिलने के बाद जिलास्तर पर तबादला प्रक्रिया पूरी करने के लिए समिति का गठन होगा।