लखनऊ। प्रदेश में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती की प्रकिया पूरी करने के लिए जल्द ही शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) होगी। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि वर्तमान में जारी शारीरिक मानक परीक्षा एवं दस्तावेजों की जांच (डीवी-पीएसटी) परीक्षा 7 फरवरी को संपन्न हो रही है। इसके तुरंत बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जाएगी। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि भर्ती प्रकिया के चरणों से संबंधित जानकारी के लिए वे बोर्ड की वेबसाइट देखते रहें। बता दें, सभी जिलों में डीवी-पीएसटी का आयोजन कराया जा रहा है। इसमें करीब 1.74 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। बोर्ड जिलों की पुलिस लाइन में रोजाना करीब 5 हजार अभ्यर्थियों को बुलाकर उनकी शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके एडमिट कार्ड अलग से जारी होंगे।
सिपाही भर्ती परीक्षा में लगाई फर्जी मार्कशीट
लखनऊ। रिजर्व पुलिस लाइन महानगर में सिपाही भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेज की जांच के वक्त एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया। आरोपित ने इंटर की फर्जी मार्कशीट प्रस्तुत की थी। फर्जीवाड़ा सामने आने पर दरोगा ने महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 में चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन कराया जा रहा है। रिजर्व पुलिस लाइन में परीक्षण के दौरान उन्नाव में बांगरमऊ न्यू कटरा निवासी हर्षित मिश्र को पकड़ा गया। आवेदन के वक्त प्रस्तुत किए गए दस्तावेज में फर्क मिला।