प्रयागराज। डीएलएड सत्र-2024 में प्रवेश के लिए दूसरे चरण का सीट आवंटन 27 जनवरी से शुरू होगा। रैंक एक से 3,25,769 तक (पहले चरण में प्रवेश न पाने वाले एवं रैंक 2,40,001 के बाद के अभ्यर्थी) 27 से 30 जनवरी तक संस्था का विकल्प भरेंगे, जिनका सीट आवंटन 31 जनवरी को जारी किया जाएगा।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार, 31 जनवरी से पांच फरवरी तक रैंक एक से 3,25,769 तक के अन्य राज्य के अभ्यर्थी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं विशेष आरक्षण श्रेणी के प्रवेश से वंचित अभ्यर्थी विकल्प भर सकेंगे। उनका सीट आवंटन छह फरवरी को होगा।
सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश का अवसर प्रदान किए जाने के बाद यदि आरक्षित
आरक्षित सीटें रिक्त होने की स्थिति में अनारक्षित श्रेणी में होंगी परिवर्तित
श्रेणी के अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होते हैं तो आरक्षित श्रेणी की रिक्त सीटों को अनारक्षित सीटों पर परिवर्तित करते हुए छह से दस फरवरी तक रैंक एक से 3,25,769 तक के सभी अभ्यर्थी विकल्प भर सकेंगे और उनका सीट आवंटन 11 फरवरी को जारी कर दिया जाएगा। ऐसा सभी सीटों को भरने के उद्देश्य से किया जाएगा।
प्रवेश तीन से 17 फरवरी शाम पांच बजे तक दिया जाएगा। 18 फरवरी तक संबंधित संस्था को सीट लॉक करना होगा और 19 फरवरी से प्रशिक्षण शुरू होगा। पहले चरण में डायट की 9272 और निजी कॉलेजों की 84820 सीटें आवंटित हो चुकी हैं। डायट की 10600 और निजी कॉलेजों की 226475 कुल 237075 सीटों पर प्रवेश होने हैं
डी एल एड सेकंड फेज कॉउंसलिंग के संबंध में आदेश जारी