बिहार के शिक्षा अधिकारी (DEO) के ठिकानों पर विजिलेंस की रेड, कैश देखकर अधिकारी भी हैरान, मंगानी पड़ी नोट गिनने वाली मशीन
बेतिया डीईओ रजनीकांत प्रवीण के कई ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने की छापेमारी, मिला नोटो का जखीरा…बिहार के अलग अलग शहरों में कई जमीनें/फ्लैट की जानकारी मिली है जिनकी कुल कीमत करोड़ों में आंकी गई है । करोड़ों रूपये नकद बरामदगी की भी खबर मिल रही है । अभी नोट गिनने की मशीन से गिनती चालू है ।