प्रयागराज। आधार कार्ड के चक्रव्यूह में बच्चों की अपार आईडी फंस गई हैं। इसकी वजह से सुबह से ही आधार केंद्रों के बाहर अभिभावकों की भीड़ उमड़ रही है। क्योंकि, आधार में ऋटि से आईडी नहीं बन सकेगी। अभिभावकों के मुताबिक स्कूल प्रबंधन का कहना है कि इसके नहीं बनने से बच्चे पेपर व अगली कक्षा में दाखिले से वंचित रह जाएंगे।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2023/08/AddText_08-13-09.46.07-1024x628.jpg)
अपार आईडी के लिए सबसे पहले आधार की जरूरत पड़ रही है। आधार बनवाने के लिए जन्म प्रमाण ऑनलाइन होने की भी बात कही जा रही है। सिविल लाइंस स्थित प्रधान डाकघर में कर्नलगंज की सुषमा देवी ने बताया कि बच्चे के आधार में नाम गलत है।
अपार आईडी में दिक्कतें
■ गलत पता व आधार अपडेट नहीं होना।
■ रिकॉर्ड व आधार कार्ड में जन्मतिथि व नाम अलग होना।
■ जन्म प्रमाणपत्र और आधार नहीं बनना।
लेकिन, औपचारिकताएं इतनी हैं कि कागजी कार्रवाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं।
अशोकनगर की सरिता केसरवानी ने कहा, स्कूल में आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कहा जा रहा है, इस वजह से अपार आईडी भी रुकी है। वहीं, जिले में 10,47,337 विद्यार्थियों की अपार आईडी बननी है। पांच फरवरी तक 4,95,014 विद्यार्थियों की ही अपार आईडी जनरेट हो सकी