लखनऊ। आरटीई के तहत पहले व दूसरे चरण के चयनित छात्रों के निजी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दो दिन में करीब 1800 बच्चों ने दाखिला ले लिया है। बीएसए ने बीईओ को इलाकेवार स्कूलों में चयनित बच्चों के दाखिले सुनिश्चित कराने के निर्देश जारी किये हैं।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2023/08/AddText_08-13-09.46.07-1024x628.jpg)
आरटीई समन्वयक अखिलेश अवस्थी के मुताबिक पहले और दूसरे चरण में 14 हजार से अधिक बच्चों का चयन हो चुका है। इनके दाखिले की कार्रवाई 28 फरवरी तक पूरी करनी है। जानकारी के अनुसार बता दें कि किसी बच्चे का दाखिला लेने से स्कूल के मना करने की अभिभावक की शिकायत मिलने पर उसका दाखिला कराया जाएगा।