उन्नाव। शिक्षक की घर के अंदर संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। सिर में गंभीर चोट मिलने के साथ गर्दन में भी चोट मिली है। परिजनों ने अधिक कुछ बताने से इन्कार कर दिया।

सदर कोतवाली के एबी नगर निवासी देवेंद्र शुक्ला (47) बिछिया ब्लॉक के शहजादपुर प्राथमिक स्कूल में सहायक शिक्षक थे। शुक्रवार रात 10 बजे उनकी हालत बिगड़ गई। परिजन जिला अस्पताल ले गए, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बीमारी से मौत बताई। शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो सिर में गंभीर चोट मिलने के साथ गर्दन में भी चोट मिली है। सिर की चोट से मौत की पुष्टि हुई है। बेटे की मौत से मां विमला, बेटे अनी सहित अन्य परिजन बेहाल हैं। देवेंद्र तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। छोटे भाई शैलेंद्र की दो महीने पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। परिजन एक बेटे का गम अभी भूल भी न पाए थे कि इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि परिजों की ओर से अभी कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं। जांच की जा रही है।