श्रावस्ती। अटेवा के पदाधिकारी बुधवार को जिलाध्यक्ष स्वप्निल पांडेय के नेतृत्व में इकौना स्थित सांसद राम शिरोमणि वर्मा के आवास पहुंचे। उन्होंने सांसद को ज्ञापन सौंपा।

इसमें जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है। शीघ्र ही इस पर कोई सार्थक निर्णय नहीं लिया गया तो एक मई
को सभी कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए संसद में आवाज उठाने की मांग की। इस मौके पर प्रियंका, डॉ. ज्ञान प्रकाश रॉय, राकेश सिंह, पुंडरीक पांडेय, संदीप वर्मा, प्रदीप मिश्र, दयाशंकर सिंह, लोकेंद्र कुमार, घनश्याम आदि मौजूद रहे। (संवाद)