प्राथमिक विद्यालय रेवढ़ा का मामला, आरोपी हिरासत में
टकितनगर (बाराबंकी)। विकासखंड पूरेडलई के प्राथमिक विद्यालय रेवढ़ा में तैनात हेडमास्टर पर बच्चों से अश्लील हरकत कर अभद्र बातें करने का गंभीर आरोप लगा है। बुधवार को इस मामले पर भड़के अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने स्कूल का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों की नाराजगी को भांपते हुए विभागीय स्तर पर आरोपी हेडमास्टर को निलंबित कर पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया गया है।

- मानव सम्पदा लॉगिन करने पर👉 ये आ रहा है, इसको टिक किए बिना आगे नहीं बढ़ेगा..
- शिक्षामित्र के प्रति शिक्षा विभाग के द्वेषपूर्ण रवैया से दुखी होकर उचित कारणो से अवगत कराने हेतु शिक्षामित्र पद से त्याग पत्र देने के सम्बन्ध में।
- Composite School Grant 2024-25(Remaing Budget Release) वर्ष 2024-25 में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय / उच्च प्राथमिक विद्यालय/ कम्पोजिट विद्यालयों में कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट हेतु शेष बजट आवंटन के सम्बन्ध में।
- Cir & Timeline to bsa in inter district mutual : शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में।
- Bihar : बिहार में बीएड वालों के लिए ब्रिज कोर्स की सूचना
विद्यालय में हंगामे की सूचना पर बुधवार दोपहर पहुंची पुलिस आरोपी हेडमास्टर को हिरासत में लेकर अपने साथ कोतवाली ले गई। इसके बाद भी अभिभावकों और बच्चों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने थाने पहुंचकर आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की।
अभिभावकों ने बताया कि हेडमास्टर द्वारा बच्चों से अश्लील बातचीत करने के साथ ही अभद्र हरकत भी की जाती थी। इसे लेकर बच्चे बीते कई दिनों से परेशान थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएसए संतोष देव पांडेय ने खंड शिक्षा अधिकारी से मामले की रिपोर्ट तलब की।
बीएसए ने बताया कि आरोपी हेडमास्टर ईश्वरचंद्र को निलंबित कर दिया गया है। विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मिड-डे मील को लेकर भी उठे सवालः बच्चों ने बताया कि मिड-डे मील योजना के तहत दिए जाने वाले भोजन में भी अनियमितता बरती जाती है। इतना ही नहीं विद्यालय के शौचालय को भी ताला लगा कर बंद रखा जाता है। इससे उन्हें खुले में शौच के लिए जाने को मजबूर होना पड़ता है। सभी ने आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।