पहली बार एक फॉर्म पर दो पदों पर आवेदन, जन्म प्रमाणपत्र अनिवार्य
वाराणसी। अग्निवीर बनने का सपना संजोए युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सैन्य प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन के लिए तिथि जारी कर दी है। अभ्यर्थी 12 मार्च से www.joinindian-army.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

सेना भर्ती कार्यालय की वाराणसी यूनिट ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। सेना भर्ती डायरेक्टर कर्नल शैलेश कुमार ने डेट जारी किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती कार्यालय में फॉर्म भरने, मेडिकल में फिट होने के जरूरी टिप्स, अग्निवीर
मेडिकल पर दें विशेष ध्यान
कर्नल शैलेश कुमार ने कहा कि कान में गंदगी, नाखून का ठीक न कटने के कारण उंगली में मामूली जख्म भी मेडिकल जांच में भारी पड़ सकता है। इसलिए अभ्यर्थी को चाहिए कि शरीर की सफाई, नाखून की कटिंग, हेयर स्टाइल आदि पर विशेष ध्यान दें। ऐसा भी संभव है कि गत रैली में भरे गए फॉर्म की त्रुटियां अबकी फॉर्म भरने में सपोर्ट न करें, इसके लिए सेना भर्ती कार्यालय का सहयोग लिया जा सकता है।
भर्ती के विशाल दायरे आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है। क्योंकि छोटी-छोटी गलतियों पर अभ्यर्थियों के फॉर्म रिजेक्ट हो जाते हैं। इस बात को ध्यान में रखकर यह शुरू किया गया है।
दौड़ के समय में हुआ बदलाव अग्निवीर में इस बार दौड़ के समय में बदलाव किया गया है। अब उनके लिए अलग-अलग समय तय
किए गए है।
दो ट्रेड में दौड़ हो रही है। इसकी को देखते हुए पहली 5:30, दूसरी 5:45, तीसरे 6:00 और चौथे के लिए 6:15 मिनट में दौड़ कराई जाएगी। जबकि पहले 5:30 और 5:45 मिनट की दौड़ होती थी। अभ्यर्थी जन्म प्रमाणपत्र अभी से बनवा लें।
यह अग्निवीर रैली होटल
जरूरी बातें जानिए
10वीं के मार्कशीट में अंकित अभ्यर्थी, मां, पिता का नाम और पता को ही फॉर्म भरने का आधार बनाएं। मोबाइल नंबर वही दें, जो आधार से संबद्ध हो। अधिकृत जानकारी के लिए जॉइन इंडियन आर्मी साइट देखते रहें। फॉर्म भरते समय अपना मोबाइल नंबर और ईमेल डालें।
मैनेजमेंट, कुक, शेफ, आईटीआई डिग्रीधारकों के लिए है।
वाराणसी, चंदौली, मऊ, भदोही, आजमगढ़, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, गाजीपुर, जौनपुर और देवरिया जिले के युवा अग्निवीर भर्ती में शामिल हो सकते हैं।