ड्यूटी स्थल से गायब सेक्टर मजिस्ट्रेट पर एफआईआर
हरदोई, । यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं सॉल्वरों से लिखवाने के मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिस क्षेत्र में उत्तर पुस्तिकाएं लिखी जा रही थीं वहां के सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के वक्त गायब थे। डीएम के आदेश पर सेक्टर मजिस्ट्रेट नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश उपाध्याय पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद ने कछौना थाने में दी तहरीर में बताया कि श्री जगन्नाथ सिंह इंटर कॉलेज कटियामऊ और जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज दलेलनगर में सात मार्च की सुबह की पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी, इंटरमीडिएट कृषि अर्थशास्त्रत्त् और वनस्पति विज्ञान विषय की परीक्षा हो रही थी। श्री जगन्नाथ सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक के आवास पर सॉल्वरों द्वारा कापियां लिखते पकड़ा गया था।

- पुलिस में जल्द होंगी 30 हजार भर्तियां : योगी
- नई भर्तियां शुरू न हो सकीं, प्रमोशन भी बंद, इतने पद खाली, क्यों खाली है पद?,➡️ समझिए खबरों के अंदर की बात
- Primary ka master: स्कूल परिसर से पेड़ कटवाने वाले शिक्षकों पर केस दर्ज
- Primary ka master: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत, बेटा घायल
- Primary ka master: शिक्षक को मिला वाचस्पति सम्मान