बर्खास्त अमेठी का मामला : शिक्षकों का एरियर और वेतन अपने खाते में मंगाकर हड़प लिया था
अमेठी सिटी। बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त व लेखा अधिकारी कार्यालय में 4.43 करोड़ रुपये के घोटाले में तिलोई ब्लॉक के प्रबंधन सूचना प्रणाली समन्वयक शिवम पांडेय व बहादुरपुर ब्लॉक के ■ गुणवत्ता समन्वयक अभिषेक सिंह ■ को बर्खास्त कर दिया गया। दोनों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया

- BPSC : स्कूलों में 31 तक योगदान देंगे 58879 शिक्षक, 10 मई से प्रिंट किया जा सकेगा नियुक्ति पत्र
- ऑपरेशन सिंदूर को चुनावी स्टंट बताने वाला शिक्षक गिरफ्तार
- मुख्यमंत्री योगी ने नवनियुक्त शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा -बदलते समय के अनुसार युवाओं को तैयार करें शिक्षक
- Basic Shiksha: सचिव ने पदावनत शिक्षकों-कार्मिकों की मांगी सूचना
- Primary ka master: 39 बेसिक स्कूलों के शिक्षकों के खिलाफ होगी परनिंदा की कार्रवाई
मुकदमा भी दर्ज होगा, जिले से बाहर जाने पर पाबंदी
जाएगा। धनराशि की रिकवरी नहीं होने तक वे जिले से बाहर नहीं जा सकेंगे।
जिलाधिकारी निशा अनंत के निर्देश पर जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित की गई है, जिसमें एडीएम न्यायिक दिनेश मिश्र, डीआईओएस डॉ. राजेश
कुमार द्विवेदी व वरिष्ठ कोषाधिकारी रामेंद्र कुमार शर्मा को शामिल किया गया है। मुख्य आरोप लिपिक मनोज कुमार मालवीय पर है। इसमें शामिल शिक्षक श्रवण कुमार दुबे व शैलेश चंद्र शुक्ल का पहले ही निलंबन हो चुका है। अब दो संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि बर्खास्त दोनों कर्मचारी वित्त व लेखाधिकारी
कार्यालय से संबद्ध थे। आरोप है कि शिक्षकों का वेतन और एरियर अपने खाते में मंगाकर खुद ही निकाल लेते थे। इसके लिए आरोपी बिल पर नाम तो शिक्षक का लिखते थे, लेकिन खाता संख्या अपना दर्ज कर भुगतान करा लेते थे। शुरुआती जांच में यह घोटाला 4.43 करोड़ रुपये का निकला है। तीन सदस्यीय कमेटी की जांच के बाद धनराशि बढ़ भी सकती है।