मार्च-अप्रैल बैंक अवकाश 2025: बैंक यूजर्स के लिए जरूरी खबर!
अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम है, तो इसे जल्द से जल्द निपटा लें। 15 मार्च से 6 अप्रैल 2025 के बीच कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इन दिनों में शनिवार, रविवार और त्योहारों की छुट्टियां शामिल हैं। हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं हमेशा की तरह जारी रहेंगी, लेकिन बैंक शाखाओं से जुड़े कामों में बाधा आ सकती है।

क्यों जरूरी है बैंक अवकाश की जानकारी?
बैंकों की छुट्टियों के कारण कई जरूरी कामों में देरी हो सकती है, जैसे:
चेकबुक और पासबुक अपडेट
नकद निकासी और जमा (यदि एटीएम में कैश न हो)
बैंक ड्राफ्ट और एफडी संबंधित कार्य
बैंक से जुड़े दस्तावेजों की वेरिफिकेशन
हालांकि, यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा, जिससे आप ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं।
मार्च-अप्रैल 2025 बैंक अवकाश लिस्ट
15 मार्च – याओसेंग डे (अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल, पटना)
16 मार्च – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
22 मार्च – चौथा शनिवार, बिहार दिवस (बिहार में अवकाश)
23 मार्च – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 मार्च – शब-ए-कद्र (जम्मू और श्रीनगर में अवकाश)
28 मार्च – जमात-उल-विदा (जम्मू और श्रीनगर में अवकाश)
30 मार्च – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
31 मार्च – बैंक क्लोजिंग डे (इस दिन बैंक खुले रहेंगे)
1 अप्रैल – वार्षिक खातों का समापन (कुछ राज्यों में बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी)
5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम जयंती
6 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
किन राज्यों में अलग-अलग बैंक छुट्टियां होती हैं?
भारत में बैंक की छुट्टियों को राष्ट्रीय अवकाश (Rajpatrit Avkash) और सरकारी अवकाश (Sarkari Avkash) के रूप में बांटा जाता है।
राज्यवार छुट्टियां अलग-अलग होती हैं, इसलिए हर राज्य में बैंक हॉलीडे अलग-अलग हो सकता है।
राष्ट्रीय अवकाश – ये पूरे देश में एकसमान लागू होते हैं।
दूसरा और चौथा शनिवार – हर महीने की ये दो तारीखें पूरे भारत में बैंक बंद रहती हैं।
क्षेत्रीय छुट्टियां – ये सिर्फ कुछ राज्यों में ही लागू होती हैं।