प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 को एक दिन व एक सत्र में कराने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा 27 जुलाई को प्रदेश के सभी 75 जिलों में होगी। इस निर्णय से प्रतियोगी छात्रों की जीत मिली है। छात्र परीक्षा को दो दिन में कराने का विरोध कर रहे थे।

- UPS पेंशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- मानव सम्पदा अपडेट
- दूरस्थ बीएड प्रवेश
- BPSC परीक्षा कैलेंडर 2025 हुआ जारी , देखें
- RRB ALP Upcoming Vacancies 2025, Total Vacancies – 9970, देखें नोटीफिकेशन
आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय की ओर जारी सूचना के अनुसार आरओ-एआरओ की प्री परीक्षा 27 जुलाई को सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक होगी। आरओ-एआरओ के 411 पदों पर भर्ती के लिए 1076004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।