लखनऊ। प्रदेश सरकार ने लगातार तीसरे दिन पुलिस अफसरों के तबादले की एक और सूची जारी की। इस बार कुछ समय पहले ही प्रोन्नति पाए 16 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें सहायक पुलिस अधीक्षकों व सहायक पुलिस उपायुक्तों को नई तैनाती देते हुए एएसपी व एडीसीपी बनाया गया है।

- शिक्षा मंत्री से मिले जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी
- संसद की शिकायत पर 13 बीईओ का वेतन रोका ….
- Primary ka master: निरीक्षण के दौरान गायब रहे दो सहायक अध्यापक और सात शिक्षामित्रों का वेतन रोका
- मूल्यांकन में अनुपस्थित रहे परीक्षकों को साक्ष्य सहित बताना होगा कारण
- परस्पर तबादले : 30 से अधिक जिलों में नहीं हुआ सत्यापन
इस फेरबदल में कानपुर नगर में तैनात सहायक पुलिस उपायुक्त अंजली विश्वकर्मा को वहीं पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त,आगरा के सहायक पुलिस उपायुक्त आदित्य को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आगरा, लखनऊ में सहायक पुलिस उपायुक्त किरन यादव द्वितीय को लखनऊ में ही एडीसीपी, बरेली में प्रभारी एएसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा को वहीं पर एएसपी दक्षिणी तैनात किया गया है। अमरेन्द्र सिंह को कानपुर नगर का एडीसीपी, गोरखपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक रल्लापल्ली वसन्थ कुमार को एडीसीपी लखनऊ, डॉ. अमोल मुरकुट को सहायक पुलिस उपायुक्त लखनऊ से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लखनऊ बनाया गया है। अयोध्या के सहायक पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह को मैनपुरी का एएसपी नियुक्त किया गया है।