अमरोहा। छात्राओं से बैड टच के मामले में आरोपी शिक्षक पर एफआईआर के बाद निलंबन की गाज भी गिर सकती है। बीईओ की जांच रिपोर्ट में भी शिक्षक दोषी पाया गया है। वहीं, शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

- दूरस्थ बीएड प्रवेश
- BPSC परीक्षा कैलेंडर 2025 हुआ जारी , देखें
- RRB ALP Upcoming Vacancies 2025, Total Vacancies – 9970, देखें नोटीफिकेशन
- राहुल पाण्डेय अविचल की कलम से आज की सुनवाई का सारांश
- सुप्रीम कोर्ट सुनवाई अपडेट (पदोन्नति प्रकरण) ✍️ राघवेन्द्र पाण्डेय की कलम से
आदमपुर क्षेत्र का रहने वाला अजय – कुमार गंगेश्वरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में सहायक = अध्यापक है। ग्रामीणों के मुताबिक, – सहायक अध्यापक पिछले कई माह से कक्षा तीन, चार व पांच की छात्राओं हुआ था। इसके बाद एक छात्रा के
बीईओ की जांच में मिला दोषी, गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही है दबिश
के साथ बैड टच कर रहा था। छात्राओं की शिकायत पर अभिभावक इकट्ठा होकर विद्यालय पहुंचे थे और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन इसके बाद गांव में मामले की निपटारा करा दिया गया था, जिसके संबंध में लिखा गया माफीनामा भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल
अभिभावक की तहरीर पर आरोपी शिक्षक पर पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। बीएसए डॉ. मोनिका ने मामले की जांच बीईओ हसनपुर को सौंपी थी। बीईओ की जांच रिपोर्ट में भी शिक्षक अजय कुमार दोषी पाया गया है, जिसके बाद शिक्षक पर निलंबन गाज भी गिर सकती है। बीएसए डॉ. मोनिका ने बताया कि बीईओ की जांच रिपोर्ट मिल गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।