जिगना। छानबे विकासखंड के एक सरकारी स्कूल में छात्रों से झाड़ू लगवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूल के छात्र और रसोइया स्कूल के सामने झाड़ू लगा रहे हैं।

- यूपी में सवा लाख टीचर्स के पद खाली, फिर भी पर्याप्त: चार साल से नहीं आई प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती
- Primary ka master: खण्ड शिक्षा अधिकारी के रिश्वत लेने की हुई आंशिक पुष्टि, हटेंगे
- हादसे में जान गंवाने वाली शिक्षिकाओं के उतार लिए जेवर !
- एनआईओएस कराएगा बीएड धारक प्राथमिक शिक्षकों के लिए 6 माह का अनिवार्य ब्रिज कोर्स, देखें
- Primary ka master: यूपी में दर्दनाक सड़क हादसे में दो शिक्षकों की मौत…हेलमेट भी नहीं बचा पाया जान
छानबे विकासखंड के कामापुर कलां ग्राम पंचायत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों और रसोइया के झाड़ू लगाने वाले वीडियो में स्कूल के प्रधानाध्यापक की बात भी शामिल है। वीडियो में वह कह रहे हैं कि जब हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री झाड़ू लगाते हैं, तो छात्रों के झाड़ू लगाने में क्या बुराई है। सफाईकर्मी स्कूल में नहीं आते हैं, तो स्कूल की सफाई कैसे होगी। स्वच्छता जरूरी है। वहीं, प्रभारी एडीओ बृजेश सिंह ने बताया कि जिस गांव का यह मामला है, उस गांव में दो सफाईकर्मी हैं।