जिगना। छानबे विकासखंड के एक सरकारी स्कूल में छात्रों से झाड़ू लगवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूल के छात्र और रसोइया स्कूल के सामने झाड़ू लगा रहे हैं।

- पनीर सब्जी और पूड़ी एमडीएम मे खिलाने पर शिक्षकों पर हुई कार्यवाही।, देखें आदेश
- Primary ka master: ARP चयन परीक्षा (2024-25), परीक्षा संबंधित दिशा निर्देश, चयन परीक्षा के चरण, व प्रश्नों का ढांचा
- e-Compliance पोर्टल पर e-Campaign नोटिस का जवाब कैसे दें?
- शिक्षकविहीन न रहें विद्यालय, गुणवत्ता पर करें फोकस : योगी
- तकनीकी : चलते-चलते चार्ज हो जाएगी EV कार
छानबे विकासखंड के कामापुर कलां ग्राम पंचायत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों और रसोइया के झाड़ू लगाने वाले वीडियो में स्कूल के प्रधानाध्यापक की बात भी शामिल है। वीडियो में वह कह रहे हैं कि जब हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री झाड़ू लगाते हैं, तो छात्रों के झाड़ू लगाने में क्या बुराई है। सफाईकर्मी स्कूल में नहीं आते हैं, तो स्कूल की सफाई कैसे होगी। स्वच्छता जरूरी है। वहीं, प्रभारी एडीओ बृजेश सिंह ने बताया कि जिस गांव का यह मामला है, उस गांव में दो सफाईकर्मी हैं।