हाथरस। दो शिक्षकों के एरियर के दोहरे भुगतान व दो शिक्षकों के नियम विरुद्ध तरीके से कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा आवेदन आगे बढ़ाने का मामला सामने आया है। वित्त एवं लेखाधिकारी ने इस संबंध में बीईओ सासनी व मुरसान को नोटिस जारी किया है।

सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। वित्त एवं लेखाधिकारी कपिल चौधरी ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि प्राथमिक विद्यालय दर्शना के अंशुल दीक्षित को एरियर का भुगतान पूर्व में ही हो चुका है। इसके बावजूद बीईओ द्वारा इस देयक के भुगतान के लिए आवेदन अग्रेषित किया
गया। प्राथमिक विद्यालय रूदायन की नेहा के एरियर का भुगतान भी पूर्व में ही किया जा चुका है।
संविलियन विद्यालय सासनी की विदुषी वर्मा और प्राथमिक विद्यालय नगला सुक्खा सासनी की भावना गर्ग के एरियर का आवेदन बीआरसी सासनी पर कार्यरत संविदाकर्मी या कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा अग्रेषित किया गया है। दोनों शिक्षकों के आवेदनों पर उनके कार्यालय में ध्यान नहीं दिया जाता तो संबंधितों को दोहरा भुगतान हो जाता