अमरोहा : ‘स्टाफ के नन्हे सिंह, हेमराज कोहली और अजीत सिंह से परेशान होकर मैं बीआरसी चंदनपुर खादर में अपनी जान दे रहा हूं। ये तीनों लोग काफी समय से बहुत परेशान कर रहे हैं अब बर्दाश्त नहीं हो रहा। अलविदा साथियों।’ विभागीय वाट्सएप ग्रुप पर सुसाइड नोट लिखकर प्रधानाध्यापक वैभव गुप्ता ने शुक्रवार को कीटनाशक पी लिया। हालत बिगड़ने पर आनन-

फानन में प्रधानाध्यापक को उपचार के लिए मेरठ ले जाया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने शिक्षक हेमराज कोहली और नन्हे सिंह को निलंबित कर दिया है, जबकि शिक्षामित्र अजीत सिंह से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। डीएम निधि गुप्ता ने बीएसए, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता गौरव रंजन और डिप्टी कलेक्टर की तीन सदस्यीय टीम
- 9 शादियां कर महिलाओं को ठगने वाला शातिर गिरफ्तार, प्रेम जाल में फंसाकर की 9 शादियां.. परिषदीय विद्यालयों की शिक्षिकाएं और व्यापारिक महिलाएं बनीं शिकार, शादी के बाद पत्नियों के नाम पर लेता था लाखों का लोन, रुपये ऐंठने के बाद पत्नी को छोड़कर हो जाता था फरार..
- Grok (X AI चैटबॉट) वाकई में समझदार है, थोड़ा मुंहफट जरूर है लेकिन बेसिक के मामलों की गहरी जानकारी रखता है.. 😁
- स्टेट बैंक ने दुर्घटना में मृतक शिक्षक के परिवार को दिया पचास लाख का सहयोग अपने वेतन खाते को सैलरी एकाउंट में जरूर परिवर्तित कराएं..
- महिला हों या पुरुष ,वयस्क हों या अवस्यक…रात में सफर से पहले खींच लें चालक और वाहन की तस्वीर…
- आप में भी है लेखन कुशलता है तो करें प्रतिभा