नई दिल्ली, । वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि जीएसटी खुफिया अधिकारियों ने विदेश से संचालित अवैध ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों की 357 वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है। इसके साथ ही करीब 2,400 बैंक खाते जब्त किए हैं।मंत्रालय ने जनता को विदेशी गेमिंग मंचों से जुड़ने के खिलाफ आगाह भी किया। मंत्रालय ने कहा कि बॉलीवुड हस्ती और क्रिकेट खिलाड़ियों के अलावा सोशल मीडिया पर प्रभाव रखने वाले भी अगर इन मंचों का समर्थन करें, तो भी इनसे नहीं जुड़ना चाहिए। करीब 700 विदेशी ई-गेमिंग कंपनियां माल और सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) की जांच के दायरे में हैं।

- Primary ka master: आरटीई के चार चरण में 17 हजार चयनित
- Primary ka master: दिशा-निर्देश भी नहीं मान रहे मंडलीय अफसर, शिक्षकों के विनियमितीकरण का मामला
- Primary ka master: तीस मार्च को देखा जाएगा ईद का चांद, 28 को अलविदा
- सीबीएसई से सात गुना कम यूपी बोर्ड परीक्षकों का भत्ता
- पदोन्नत शिक्षकों की तैनाती को आवेदन शुरू
क्योंकि इन्होंने पंजीकरण नहीं कराया है और जीएसटी की चोरी कर रही हैं।
जांच में यह भी पता चला कि ये विदेशी कंपनियां लेन-देन के लिए फर्जी बैंक खातों के जरिये काम करती हैं। दो अलग-अलग मामलों में डीजीजीआई ने कुल 2,400 बैंक खातों को जब्त किया और करीब 126 करोड़ रुपये की निकासी पर रोक लगा दी।
डीजीजीआई ने ऑफशोर ऑनलाइन गेमिंग संस्थाओं के खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई तेज की है। ऑनलाइन मनी गेमिंग उद्योग में घरेलू और विदेशी दोनों ऑपरेटर शामिल हैं। जीएसटी कानून के अंतर्गत, ऑनलाइन मनी गेमिंग पर 28 प्रतिशत कर लगता है। संबंधित कंपनियों के लिए पंजीकरण कराना आवश्यक है।