अलीगढ़ के कंपोजिट विद्यालय सिरसा बिजौली में फल की जगह विद्यार्थियों को गाजर-मटर पराेसने के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक विजेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया। उन्हें उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहरैना चंडौस से संबद्ध कर दिया गया है।

- Primary ka master: प्रधानाध्यापिका की भावुक विदाई: ‘अपनी टीचर को कभी भूल नहीं पाएंगे’, आंखों में आंसू लेकर बच्चों ने कहा अलविदा
- दो दिन बाद नहर में बहता मिला गायब शिक्षक का शव, मचा कोहराम
- इस राज्य में बच्चों की संख्या बढ़ाने पर शिक्षक को मिलेगा स्वर्ण पदक
- Share Bazaar में 2 अप्रैल को मचेगा तांडव ! आई बड़ी खबर |
- ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत प्रदेश के ग्रामीण एवं नगरीय/शहरी क्षेत्र में अवस्थित समस्त परिषदीय विद्यालयों को मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के मूल्यांकन के सम्बन्ध में।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें विद्यार्थियों को फल की जगह मटर व गाजर दिया गया। साथ ही उनसे घर से दोपहर का भोजन करके विद्यालय आने के लिए कहा गया। इससे पहले 28 फरवरी को बीएसए ने विद्यालय का निरीक्षण किया था। इस दौरान कई खामियां मिली थीं। परिसर में गंदगी थी। निर्धारित समय-सारिणी का अनुपालन नहीं किया जा रहा था। मामले में प्रधानाध्यापक को नोटिस दिया गया था। जवाब नहीं देने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।