मुरादाबाद। पिटाई से छात्रा की रोशनी जाने के मामले में बुधवार को मझोला थाने में प्रधानाध्यापिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। छात्रा के परिवार वालों ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की थी। इसके बाद छात्रा का इलाज दिल्ली एम्स से कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

- SMC : विद्यालय प्रबंध समिति का एजेंडा एवं बैठक कार्यवृत्त माह अप्रैल 2025
- जनपद में प्राथमिक/उच्च्च प्राथमिक विद्यालयों के शैक्षणिक संर्वधन हेतु प्रत्येक ब्लॉक में गतिमान ए०आर०पी० (एकेडमिक रिर्सोस पर्सन) चयन प्रक्रिया को प्राचार्य / उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) अतरसण्ड प्रतापगढ़ के द्वारा शासनादेश विरूद्ध एवं मनमाने ढंग से संचालित कराने के सम्बन्ध में
- आधार NPCI पोर्टल से लिंक खाते का स्टेटस जाने
- Prerna साइट पर काम हो रहा है।
- उत्तर प्रदेश प्राइमरी शिक्षक भर्ती न्यू अपडेट
ज्योति कश्यप ने इस मामले में डीएम से की थी। उनके मुताबिक उनकी बेटी हिमांशी उर्फ परी प्राथमिक विद्यालय सिरकोई भूड़ भोगपुर मिठौनी में कक्षा तीन की छात्रा है। चार फरवरी को प्रधानाध्यापिका गीता ने देरी से स्कूल पहुंचने पर बेटी की पिटाई की थी। इससे आंख से दिखाई देना बंद हो गया था। जांच में डाक्टरों ने पूरी तरह से आंख की रोशनी जाने की बात कही। इसके बाद 25 फरवरी को डीएम के यहां गुहार लगाई।