फर्जी दस्तावेजों पर कर रहा था नौकरी
सीतापुर। परिषदीय स्कूलों में फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी पाने वालों की परतें खुलना शुरू हो गई हैं। फर्जी दस्तावेज बनाने से लेकर नौकरी दिलाने का सरगना ओमवीर 10 साल से जिले में नौकरी कर रहा था।

- SMC : विद्यालय प्रबंध समिति का एजेंडा एवं बैठक कार्यवृत्त माह अप्रैल 2025
- जनपद में प्राथमिक/उच्च्च प्राथमिक विद्यालयों के शैक्षणिक संर्वधन हेतु प्रत्येक ब्लॉक में गतिमान ए०आर०पी० (एकेडमिक रिर्सोस पर्सन) चयन प्रक्रिया को प्राचार्य / उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) अतरसण्ड प्रतापगढ़ के द्वारा शासनादेश विरूद्ध एवं मनमाने ढंग से संचालित कराने के सम्बन्ध में
- आधार NPCI पोर्टल से लिंक खाते का स्टेटस जाने
साल 2015 में हुई 29 हजार शिक्षक भर्ती के तहत उसकी नियुक्ति बिसवां ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय बिचपरी में थी। उसने दस्तावेजों का फर्जी सत्यापन भी करा दिया था। मामले में नाम आने के बाद दोबारा एक टीम को आगरा स्थित विवि भेजा गया और जांच कराई गई तो सारी हकीकत सामने आ गई। विवि ने सत्यापन न करने की बात कही, साथ ही दस्तावेजों का फर्जी होना भी बताया।
शिक्षक भर्ती