प्रतापगढ़। परिषदीय विद्यालयों में सपोर्टिव सुपर विजन करने के लिए
चयनित एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) की लिखित परीक्षा में कुछ लोगों ने डायट प्राचार्य पर अनियमितता का आरोप लगाया है। आरोप है कि एआपी चयन परीक्षा में फर्जीवाड़ा किया गया है। डायट प्राचार्य ने अपने चहेतों का चयन किया है। बिना विषय विशेषज्ञ के शनिवार को माइक्रो टीचिंग करा ली गई। परीक्षा के लिए गणित का पेपर अयोग्य लोगों से तैयार कराया गया। आधी से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन भी अयोग्य लोगों से कराया गया है।

- Primary ka master: मास्टरों का गांव: बुलंदशहर का सांखनी, जहां 700 घरों में 400 लोग हैं शिक्षक
- Primary ka master: एआरपी परीक्षा में 59 शिक्षक फेल, केवल 57 हुए उत्तीर्ण
- GOLD में होने जा रहा बड़ा खेल, Goldman Sachs ने की बड़ी भविष्यवाणी !
- Primary ka master: जिले के अंदर म्यूच्यूअल ट्रांसफर का लिंक एक्टिव नहीं
- Primary ka master: स्कूल चलो हेतु “कई वर्ष पूर्व लिखित पंक्तियां” (वर्तमान में पुनः प्रासंगिक)
इससे परीक्षा की गोपनीयता और शुचिता भंग हुई। नाराज लोगों ने शनिवार देर शाम डीएम कैंप कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। मौके पर मौजूद बीएसए भूपेंद्र सिंह मामले की जांच के लिए एक दिन का अतिरिक्त समय मांगा है। डायट प्राचार्य रमेशचंद्र तिवारी ने बताया कि एआरपी के साक्षात्कार में बीएसए रैंक के अधिकारियों को शामिल किया गया था। जीआईसी के भी विषय विशेषज्ञ शामिल थे। इसी बात से कुछ लोगों को नाराजगी हुई है।