लखनऊ। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों (केजीबीवी) की छात्राओं को नए सत्र 2025-26 में गर्मी से परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए सभी कस्तूरबा विद्यालयों में एक-एक जनरेटर सेट लगाया जाएगा। साथ ही सोलर गीजर व वाशिंग मशीन की सुविधा भी दी जाएगी। केंद्र के प्रोजेक्ट एडवाइजरी बोर्ड (पीएबी) ने इसके लिए अलग-अलग बजट पर सहमति दी है।
केजीबीवी को मूलभूत सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है। इसी क्रम में अब 568 केजीबीवी में एक-एक जनरेटर सेट लगाया जाएगा। इससे छात्राओं को गर्मी से राहत मिलने के साथ ही डिजिटल कामकाज व पठन-पाठन भी बेहतर होगा।
