रामपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामपुर में एआरपी की परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। एआरपी परीक्षा की कड़ी मॉनीटरिंग की गई। जनपद के विभिन्न ब्लाक क्षेत्रों से आए हुए परिषदीय स्कूलों के करीब 124 शिक्षक-शिक्षिकाओं में से 97 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

- Primary ka master: परिषदीय स्कूलों में बच्चों के लिए प्राथमिक उपचार किट की होगी व्यवस्था
- एडेड स्कूलों के शिक्षकों ने वेतन की मांग उठाई
- अटल स्कूल और नये शैक्षिक सत्र का शुभारंभ करेंगे योगी
- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका
- जेईई मेन परिणाम जारी, 24 अभ्यर्थियों के 100 पर्सेंटाइल
जिसमें 60 अंक की लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई। प्रत्येक विकास खंड के लिए हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय में एक एआरपी का चयन किया जाना है। चयनित एआरपी अपने-अपने विकास खंडों में परिषदीय स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाओं को शैक्षिक सहयोग प्रदान करने का काम करेंगे। डायट प्राचार्य नीलम रानी टम्टा के निर्देशन में एआरपी परीक्षा हुई। इस मौके पर डीआईओएस मुन्ने अली, बीएसए कल्पना देवी, वरिष्ट प्रवक्ता अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।