प्रयागराज, । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जलकल विभाग आगरा से सहारनपुर स्थानांतरित अधिशासी अभियंता विजय बहादुर सिंह की गृह जनपद के अलावा नजदीकी जिले में तैनाती के बारे में विचार कर आदेश करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा एवं न्यायमूर्ति डॉ वाईके श्रीवास्तव की खंडपीठ ने विजय बहादुर सिंह की विशेष अपील को निस्तारित करते हुए दिया है।

- प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों एवं शिक्षा निदेशालय प्रयागराज / लखनऊ में आउटसोर्स कर्मियों की आवश्यकता अनुरूप मैनपावर उपलब्ध कराने के संबंध में
- Primary ka master: भीषण गर्मी के कारण विद्यालय आने वाले नौनिहालों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये जनपद में हुआ समय परिवर्तन
- Primary ka master: हृदय विदारक मार्ग दुर्घटना को लेकर BSA उन्नाव का शोक संदेश 😪
- ब्रेकिंग न्यूज : यूपी में 16 IAS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट
- विद्यालय समय परिवर्तन के संबंध में BSA का आदेश जारी अब होगा 07.00 से 12.00 तक देखे आदेश
याची का कहना है कि 11 जून 2024 के शासनादेश के अनुसार यदि सरकारी कर्मचारी का रिटायरमेंट दो साल बचा हो तो पसंदीदा जिले में तैनाती करने की व्यवस्था की गई है। याची प्रयागराज में तैनाती चाहता है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के हवाले से कहा शासनादेश इसे जारी करने वाले प्राधिकारियों पर बाध्यकारी होंगे लेकिन इसकी अनदेखी की जा रही है।
याचिका में आगरा से सहारनपुर स्थानांतरण को चुनौती दी गई थी। कोर्ट से राहत न मिलने पर एकल पीठ के आदेश को विशेष अपील में चुनौती दी गई। कहा गया कि अब वह स्थानांतरण का विरोध नहीं, बल्कि शासनादेश का पालन कराने की मांग कर रहा है।