शाहजहांपुर। कटरा-खुदागंज ब्लॉक के शिक्षकों के सेवानिवृत समारोह में शामिल होने पर कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया गया है। बीएसए के स्कूल समय में कार्यक्रम में शामिल होने वाले शिक्षकों के नाम मांगे जाने पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने बैठक कर नाराजगी जताई।
शनिवार को शिक्षक भवन में हुए कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मुनीश मिश्रा ने कहा कि शासन के आदेश पर शिक्षकों की सेवानिवृत्ति वाले दिन ही देय का भुगतान कर समारोह पूर्वक विदाई दी जाए, लेकिन विभाग न समय से देयकों का भुगतान कर पाया और न ही सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान कर पाया।

शिक्षक संघ ने स्वयं शैक्षिक संगोष्ठी में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया तो प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है। यदि ऐसा प्रयास भी किया गया तो शिक्षक संघ शिक्षक मान-सम्मान की रक्षा के लिए आर-पार का आंदोलन करेगा।
जिलाध्यक्ष मुनीश मिश्र ने कहा कि जनपद में कार्यरत परिषदीय शिक्षक-शिक्षिकाएं शासन की मंशानुरूप ही पूर्ण निष्ठा से कार्य करते हैं। गत दिनों संघ की विकास खंड कटरा खुदागंज शाखा द्वारा शैक्षिक संवर्धन संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। इसके मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा और विशिष्ट अतिथि बीएसए दिव्या गुप्ता थीं। संगोष्ठी में बीएसए नहीं पहुंचीं। सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इसके बाद भी बीएसए द्वारा बीईओ को आदेशित करते हुए कार्यक्रम में प्रतिभागी शिक्षकों के नाम कार्रवाई के लिए मांग कर पूरे शिक्षक समाज को अपमानित किया गया।
संघ के जिला मंत्री देवेश वाजपेयी ने कहा कि शासन के आदेशानुसार अक्सर स्कूल समय में शिक्षक-शिक्षिकाओं को बुलाया जाता है। कार्यक्रम में प्रतिभागी एक भी शिक्षक का उत्पीड़न किया गया तो संघ मुख्यमंत्री को अवगत कराएगा। बैठक में आदेश निरस्त करने की मांग की गई। इस दौरान संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशपाल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र पाल प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी, अध्यक्ष कटरा अरविंद सिंह, अध्यक्ष पुवायां अश्विनी अवस्थी आदि मौजूद रहे।