कृपया ध्यान देंः-
*समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,*
*समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी,*
*समस्त जिला समन्वयक प्रशिक्षण*
*समस्त नोडल एस0आर0जी0*
प्री-प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत समस्त बालवाटिका (को-लोकेटेड आंगनबाडी केंद्रों) वाले विद्यालयों में बालवाटिका *कम्यूनिटी आभियान-सुनहरी शुरूआत बालवाटिका के साथ* कार्यक्रम का आयोजन *माह अप्रैल 2025* में किया जाना है। कार्यक्रम का उद्देश्य सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से प्रारंभिक बाल्यावस्था में शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं 3-6 वर्ष के बच्चों को बालवाटिका(को-लोकेटेड आंगनबाड़ी) भेजने के लिए माता-पिता/समुदाय को प्रोत्साहित करना है। साथ ही निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम फेज-2 समस्त जनपदों में 15 अप्रैल से संचालित किया जाना है। जिसका उदेश्य विद्यालय में नामांकित कक्षा-1 के बच्चों को औपचारिक शिक्षा से जुडने हेतु मानसिक रूप से तैयार करना हैं।
उक्त कार्यक्रमों से संबंधित यू-टयूब सेशन आयोजित किया जा रहा है जिसके सफलतापूर्वक संचालन हेतु नोडल एसआरजी, नोडल शिक्षक संकुल, प्रधानाध्यापक एवं नोडल अध्यापक प्री-प्राइमरी, आंगनबाडी कार्यकत्री, सुपरवाइजर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार का ऑनलाइन उन्मुखीकरण *दिनांक 15 अप्रैल 2025 11.30am बजे ऑनलाइन गोष्ठी (Youtube Session)* का आयोजन किया जा रहा है।
अतः निर्देशित किया जाता है कि उक्त यू-ट्यूब सेशन में समस्त हितधारकों द्वारा निर्धारित तिथि एवं समय पर प्रतिभागिता सुनिश्चित करायें।
Youtube Link- https://www.youtube.com/live/S4ZVTHrOh-8
आज्ञा से
राज्य परियोजना निदेशक
समग्र शिक्षा, उ0प्र0