लखनऊ। ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे इंप्लाइज यूनियन के आलमबाग में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में शनिवार को रेलकर्मियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए आवाज उठाई। साथ ही रनिंग कर्मचारियों का भत्ता 25% बढ़ाने व एरियर का भुगतान करने की मांग भी उठाई गई।

अधिवेशन के मुख्य अतिथि सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि यूनियन को मजबूत विचारों के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने आरक्षण पॉलिसी को मजबूत करने एवं प्रमोशन में आरक्षण के लिए सरकार से बात करने का आश्वासन रेलकर्मियों को दिया। अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केएस कुशवाहा ने रेलवे में निजीकरण को तत्काल रोकने व पिछड़े वर्ग के कर्मचारियों का आरक्षण के अनुसार बैकलॉग पूरा करने की मांग उठाई। लखनऊ मंडल के अध्यक्ष राम विलास शर्मा ने पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा पुरजोर ढंग से उठाया। महासचिव अभिषेक यादव ने डीए 50% होने पर रनिंग कर्मचारियों का रनिंग भत्ता जनवरी, 2024 से 25% बढ़ाने और एरियर भुगतान की मांग की। महामंत्री एसके यादव ने अधिवेशन को संबोधित किया। ब्यूरो