प्रयागराज। परिषदीय विद्यालयों में सात साल से शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं होने से करीब 15 लाख डीएलएड, बीटीसी व सीटीईटी अभ्यर्थी नौकरी के लिए भटक रहे हैं।

- Primary ka master: दस लाख छात्रों का प्रोफाइल अपडेट – नहीं, अगली क्लास में नामांकन फंसा
- Primary ka master: शिक्षक ने दो साल में तीन बीवियों से तोड़ा नाता, चौथी से भी तलाक की अर्जी, बोला- मनमाफिक पत्नी की खोज
- यू-डायस पोर्टल पर विद्यालय द्वारा पंजीकृत / इम्पोर्ट नहीं किया गया है या फिर गलत फीडिंग की गयी है, तो सम्बन्धित विद्यालय के प्रबन्धक / प्र०अ० / इ०प्र०अ० के विरुद्ध कठोर / दण्डात्मक कार्यवाही होगी प्रस्तावित
- बीएसए कार्यालय में जिला समन्वयक और निलंबित शिक्षक भिड़े, बुलानी पड़ी पुलिस
- कनिष्ठ अध्यापक को इंचार्ज बनाए जाने की जांच शुरु
परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए वर्ष 2018 में दो विज्ञापन जारी किए गए थे। पहला विज्ञापन 68,500 पदों और दूसरा विज्ञापन 69 हजार पदों पर भर्ती के लिए आया था। 68,500 शिक्षक भर्ती में 27,713 पद रिक्त रह गए थे। न्यायालय ने तीन माह के भीतर नया विज्ञापन जारी कर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया था। डीएलएड मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशु यादव का कहना है कि न्यायालय के आदेश को सात माह बीत चुके हैं लेकिन नई भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। प्रतिवर्ष 2.10 लाख अभ्यर्थी डीएलएड का कोर्स करते हैं और इसके बाद नौकरी के लिए भटकते हैं