लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दिन चढ़ने के साथ ही लोगों को गर्म हवा और चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा है। दिन में तपिश के साथ ही रातों में भी गर्माहट बढ़ गई है। बुधवार को प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, सुल्तानपुर, अमेठी, झांसी, आगरा जैसे कई जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। वहीं बांदा 44 डिग्री के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा।

- Primary ka master: दस लाख छात्रों का प्रोफाइल अपडेट – नहीं, अगली क्लास में नामांकन फंसा
- Primary ka master: शिक्षक ने दो साल में तीन बीवियों से तोड़ा नाता, चौथी से भी तलाक की अर्जी, बोला- मनमाफिक पत्नी की खोज
- यू-डायस पोर्टल पर विद्यालय द्वारा पंजीकृत / इम्पोर्ट नहीं किया गया है या फिर गलत फीडिंग की गयी है, तो सम्बन्धित विद्यालय के प्रबन्धक / प्र०अ० / इ०प्र०अ० के विरुद्ध कठोर / दण्डात्मक कार्यवाही होगी प्रस्तावित
- बीएसए कार्यालय में जिला समन्वयक और निलंबित शिक्षक भिड़े, बुलानी पड़ी पुलिस
- कनिष्ठ अध्यापक को इंचार्ज बनाए जाने की जांच शुरु
वहीं बृहस्पतिवार के लिए मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 37 जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है। पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार से अगले तीन दिनों तक प्रदेश में हीटवेव की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़ोतरी होगी। बुधवार को प्रदेश के दोनों संभागों में चली 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली पछुआ की वजह से रात के बढ़ते तापमान पर मामूली लगाम लगी है। साथ ही प्रदेश में लू की तपिश से हल्की राहत रही। रात के पारे में भी मामूली गिरावट दर्ज की
गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को प्रदेश के पूर्वी, दक्षिणी और बुंदेलखंड के इलाकों में हीटवेव की परिस्थितियां बन सकती हैं।
अगले तीन-चार दिन यूपी में हीटवेव के दायरे और तीव्रता में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। पछुआ से रातों में होने वाली गर्माहट में थोड़ी कमी आएगी। अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़त का अनुमान है।
इन जिलों के लिए चेतावनी
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में।