बरेली में कॉलेज के एक शिक्षक को शादी करने और तलाक देने का चस्का लग गया है। 40 साल का यह प्रवक्ता अब तक चार शादियां कर चुका है। प्रवक्ता ने दो साल में तीन शादियां की और चौथी शादी दो महीने पहले हुई थी।

- कक्षा-8 उत्तीर्ण दिव्यांग विद्यार्थियों का नामांकन कक्षा-9 में कराये जाने के सम्बन्ध में।
- राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तर पर जनपद स्तीरय टीबी0 फोर्स कम टीबी स्टीयरिंग कमेटी हेतु आदेश निर्गत करने के सम्बन्ध में।
- शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतु कक्षा 4 से 8 तक की निःशुल्क राष्ट्रीयकृत पाठ्य पुस्तकों/कार्यपुस्तिकाओं के FOR डेस्टिनेशन आपूर्ति एवं वितरण प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध मे
- Primary ka master: विद्यालय समय में हुआ परिवर्तन सुबह 7.30 से 12.30 तक चलेगा विद्यालय
- Primary ka master: 20 शिक्षक माइक्रो टीचिंग में फेल, शिक्षण गुणवत्ता पर उठे सवाल
आरोप है कि शिक्षक निकाह के बाद दो-तीन साल में ही तलाक दे देता है, फिर अन्य युवती से निकाह कर लेता है। अब चौथी पत्नी को भी तलाक देने की अर्जी परिवार न्यायालय तृतीय में दाखिल की है। उसका कहना है कि बार-बार शादी-तलाक के पीछे मनमुताबिक जीवनसाथी की खोज है। चौथी पत्नी ने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।
शिक्षक की तलाकशुदा पहली पत्नी की उम्र 35 वर्ष, दूसरी की 30 और तीसरी की 28 वर्ष बताई गई है। अदालत के आदेश पर तीनों को गुजारा भत्ता भी दे रहा है।
चौथी पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार
32 वर्षीय चौथी पत्नी ने अदालत में बयान दिया कि उसके पति को शादी करने और फिर तलाक देने की लत लग चुकी है। जैसे तीनों को छोड़ दिया, वैसे ही अब मुझे भी छोड़ना चाहता है। मेरे साथ भी वही कहानी दोहराई जा रही है। पत्नी ने न्याय की मांग की है। महिला ने कहा कि वह एक और संख्या बनकर नहीं रहना चाहती।
वहीं शिक्षक ने कहा कि मैं शादी करता हूं मनमाफिक बीवी के लिए। कुछ समय बाद मुझे ऐसा लगता है कि मेरी पत्नी खुश नहीं है अथवा वह मेरे हिसाब से नहीं चल पा रही, तब मैं उसके साथ नहीं रहना चाहता। तलाक देने के लिए याचिका दायर करता हूं। तलाक के बाद गुजारा भत्ता भी देता हूं। उसने न्यायालय से अपील की कि तलाक की उसकी अर्जी मंजूर की जाए।