झाँसी : प्रदेश में लगातार बढ़ रही गर्मी व
दोपहर में चल रही लू को देखते बेसिक
विद्यालयों में जनपद स्तर पर समय

- RRB Group-D (Level-01) Zone Wise Application Data Official 👉 1 करोड़ 8 लाख , देखें
- शिक्षा निदेशालय प्रयागराज उत्तर प्रदेश के मुख्य भवन में आज लगी आग की घटना के संबंध में आदेश देखें
- NMOPS : पेंशन के समर्थन में 1 मई को होने वाला धरना स्थगित 👇
- आतंकवाद से जुड़ी अनुचित टिप्पणी पर शिक्षक को नोटिस जारी , देखें यह आदेश
- प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय में भीषण आगः स्कूलों की 5 हजार फाइलें राख, फायर फाइटर्स को बुझाने में करंट के झटके लगे
बेसिक विद्यालय में बच्चे प्रातः 7 से अपराह्न 12.30 बजे तक पढ़ेंगे
एक घण्टे तक शिक्षकों को करना होगा नामांकन व अन्य कार्य
परिवर्तन के आदेश जारी किए गए थे। पर, इसके बाद बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव का नया आदेश आं गया है। इसमें बेसिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति की अवधि बढ़ी दी है। जो आदेश आया है, उसके अनुसार कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति का समय अलग-अलग कर दिया है। अब बच्चों की कक्षाएं प्रात: 7 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक लगेंगी और बच्चों की छुट्टी के बाद एक घण्टे तक शिक्षक नामांकन व अन्य प्रशासनिक कार्य करेंगे। यानी, शिक्षकों को अब विद्यालय में अपराह्न 1.30 बजे तक रहना होगा। इसके पहले स्कूल छोड़ने पर कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है।