NBT रिपोर्ट, लखनऊ : बेसिक स्कूलों में बच्चों की संख्या घटने पर शिक्षकों पर ऐक्शन शुरू हो गया है। कुछ जिलों में शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि तो कुछ जिलों में नोटिस जारी कर इस महीने का वेतन रोकने की चेतावनी दी गई है।

- सामान्य ट्रांसफर का बड़ा तोहफा: आठ साल बाद अंत:-अंतर्जनपदीय तबादले शुरू
- यूपी के दीनी मदरसों में अब बिना आधार के प्रवेश नहीं
- डिग्री शिक्षक बनने का मौका , बीएड के 107 पदों पर आवेदन
- श्रमिकों के लिए विशेष आएगी पेंशन योजना
- मातृत्व छुट्टी से मना नहीं कर सकते: सुप्रीम कोर्ट
बेसिक स्कूलों में यू-डायस पोर्टल से बच्चों की संख्या की समीक्षा की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों की चेतावनी के बाद अब जिलों में शिक्षकों पर कार्रवाई भी शुरू हो गई है। सीतापुर में बीएसए ने 2023-24 की तुलना में 2024-25 में सभी ब्लॉक में संख्या घटने पर चेतावनी दी है। यह भी कहा है कि नौ स्कूल ऐसे हैं, जहां कई बार चेतावनी के बावजूद कोई प्रगति नजर नहीं आ रही। इन स्कूलों के शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर दी है। लखनऊ के बीएसए ने भी सभी स्कूलों में दो साल की तुलना करते हुए पाया है | कि सभी ब्लॉक में छात्र कम हुए हैं।