एनसीईआरटी की नई किताबों से मुगल हटे, महाकुम्भ जुड़ा
नई दिल्ली, एजेंसी। एनसीईआरटी ने सातवीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक में बड़ा बदलाव किया है। अब छात्रों को मुगल और दिल्ली सल्तनत का इतिहास नहीं पढ़ाया जाएगा। इसकी जगह महाकुम्भ, मेक इन इंडिया सहित कई अन्य नए अध्याय शामिल किए गए हैं।

इस सप्ताह जारी नई पाठ्यपुस्तकें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) और स्कूल शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 के अनुरूप तैयार की गई हैं। सामाजिक विज्ञान की नई किताब ‘समाज का अध्ययन : भारत और उसके आगे’ में प्राचीन भारतीय राजवंशों जैसे मगध, मौर्य, शुंग और सात वाहन पर नए अध्याय होंगे, जिनका ध्यान भारतीय लोकाचार पर है। इसके अलावा भूगोल, मेक इन इंडिया और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी सरकारी पहल पर केंद्रित नए अध्याय शामिल किए गए हैं।
- Primary ka master: बीएसए के लेनदेन की जांच का दायरा बढ़ाया जाए तो हो सकते हैं बड़े खुलासे
- 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के सम्बन्ध में सचिव का आदेश जारी
- एक मई को पुरानी पेंशन के लिए दिल्ली में प्रस्तावित धरना स्थगित, सोशल मीडिया पर 30 को चलाएंगे अभियान
- 95 हजार विद्यार्थियों के अभिभावकों के खातों में शीघ्र जाएगी यूनिफॉर्म की रकम
- परिषदीय शिक्षकों का सामान्य तबादला शुरू करे विभाग
अधिकारियों ने बताया कि यह पाठ्यपुस्तक का पहला भाग है, दूसरा भाग आगामी महीनों में आने की उम्मीद है। हालांकि, उन्होंने इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की कि हटाए गए हिस्से किताब के दूसरे भाग में बरकरार रखे जाएंगे या नहीं। एनसीईआरटी ने पहले मुगलों और दिल्ली सल्तनत से जुड़े पाठों को छोटा कर दिया था।