लखनऊ, राज्य सरकार ने समूह ‘ग तक की भर्तियों में आवेदन करने वाले युवाओं को बड़ी राहत दी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में एक बार शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब तीन साल तक की भर्तियों में फार्म भरने के लिए पात्र होंगे। यह लाभ वर्ष 2025 में या फिर इसके बाद आयोजित होने वाली पीईटी में शामिल होने वालों को मिलेगा। विशेष सचिव कार्मिक कुलदीप रस्तोगी ने इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए आयोग को निर्देश भेज दिया है। इसके लिए 20 नवंबर 2020 के शासनादेश को संशोधित कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग तक के पदों पर भर्ती के लिए दो स्तरीय परीक्षा प्रणाली लागू की है। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में शामिल होने वालों को अभी तक एक साल की भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने के लिए पात्र माना जाता था। आयोग स्कोर यानी पीईटी की वरियताक्रम से आवेदन करने वालों को परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट करता है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग चाहता था कि दो साल के स्थान पर इसे तीन साल कर दिया जाए। इसके आधार पर कार्मिक विभाग को प्रस्ताव भेजते हुए अनुरोध किया गया था। कार्मिक विभाग ने इसे मंजूरी दे दी है। इसके आधार पर एक बार पीईटी में शामिल होने वाले तीन सालों तक भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। राज्य सरकार ने ऐसा करके अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है।
UPSSC PET की वैद्यता 1 साल से बढ़ाकर 3 साल कर दिया गया है, देखें
