बंडा। बाइक सवार शिक्षक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल शिक्षक की हालात गंभीर होने पर बरेली के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिक्षक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना बंडा क्षेत्र के गांव देवकली निवासी आशीष कुमार मिश्रा गांव रनमस्तपुर बुजुर्ग में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात हैं। 28 अप्रैल को बंडा में विभागीय मीटिंग के बाद बाइक से अपने घर देवकली जा रहे थे, उसी समय गांव रनमस्तपुर बुजुर्ग में राइस मिल के निकट तीव्र गति, अनियंत्रित अज्ञात कार चालक ने बाइक के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे उछलकर वह रोड पर जा गिरे। घटना में उनके सिर पर चोटें आयीं। घायल शिक्षक को बेहोशी की हालत में ईलाज के लिए सीएचसी बंडा ले जाया गया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। घायल शिक्षक का बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल में ईलाज चल रहा है। शिक्षक के भाई योगेश कुमार मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।