बहराइच, बेसिक स्कूलों में एआरपी के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों की परीक्षा रविवार को जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर में होगी। दो पलियों में होने वाली परीक्षा में निर्धारित विषयों के चयनित शिक्षकों को एआरपी बनने का मौका मिलेगा। एआरपी बेसिक स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में शिक्षकों की मदद करेंगे।
जिले में 2803 बेसिक स्कूलों का संचालन हो रहा है। इन स्कूलों में छह लाख से अधिक विद्यार्थी शिक्षण ग्रहण कर रहे हैं। इन बच्चों को गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदू व सामाजिक विज्ञान विषय में पकड़ मजबूत करने के लिए एआरपी का चयन किया जाना है। इसके लिए शिक्षकों की ओर से पंजीयन कराया गया है। अब
जिला शिक्षा-प्रशिक्षण संस्थान पर दो पालियों में होगी परीक्षा
हिंदी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान विषय के होंगे शिक्षक
इन शिक्षकों की इन विषयों में मजबूत पकड़ को परीक्षा के माध्यम से परखा जाएगा।
डीआईओएस मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह साढ़े दस से साढ़े ग्यारह बजे तक होगी, जिसमें हिंदू, विज्ञान व अंग्रेजी विषय के शिक्षक होंगे, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा गणित व सामाजिक विषय की होगी, जो दोपहर बारह से एक बजे तक होगी।
ए.आर.पी. परीक्षा के सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच का आदेश👇
