रुधौली (बस्ती)। ऑपरेशन सिंदूर को चुनावी स्टंट बताते हुए सोशल मीडिया पर कमेंट करने का एक मामला सामने आया है।
रुधौली विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भीटा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शिक्षक फजल रहमान की इस टिप्पणी पर लोगों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

- फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे शिक्षकों की अब खैर नहीं, सरकार चलाएगी अभियान
- यू-डायस प्लस पोर्टल पर सत्र 2024-25 में नामांकित बच्चे जो ड्राप बाक्स में कक्षा 05 में प्रदर्शित हैं, को अध्यापकों द्वारा बिना जानकारी प्राप्त किये ही इनएक्टिव कर दिये जाने के सम्बन्ध में।
- बिहार STET अंकपत्र पुनः वितरण संबंधी आदेश जारी
- शैक्षिक सत्र 2025-26 में उच्च प्राथमिक विद्यालयों, कम्पोजिट विद्यालयों तथा के०जी०बी०वी० में मीना मंच के पुनर्गठन तथा साप्ताहिक गतिविधियों एवं प्रमुख दिवसों के आयोजन हेतु कैलेण्डर जारी किये जाने के सम्बन्ध में।
- BPSC Teacher मकान किराया भत्ता अपडेट करने के संबंध में
बजरंग दल के जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी व स्नेह पांडेय आदि कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में कहा गया है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। ऐसे में
रुधौली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भीटा में तैनात है संतकबीरनगर का शिक्षक
संतकबीरनगर के सेमरियांवा निवासी फजल रहमान ने सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर संबंधी पोस्ट पर कमेंट लिखा कि लग रहा है कि चुनाव आने वाला है।
आरोप है कि इसे राजनैतिक मुद्दा बताकर देश के सैनिकों के पराक्रम का भी अपमान किया जा रहा है। इसे संज्ञान लेते हुए एसएचओ रुधौली विजय कुमार दुबे ने आरोपी शिक्षक को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर एसडीएम रुधौली के न्यायालय के समक्ष पेश किया। उप जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जिसे न्यायिक प्रक्रिया के आधार पर जेल भेजा गया है।