लाइव–अभिभावक परिषदीय स्कूल में देखेंगे बच्चों की सुरक्षा की तैयारी
लखनऊ: एक सितम्बर से कक्षा एक से पांच तक स्कूल खुलने के आदेश को देखते हुए शहर के विद्यालयों कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने की तैयारी कर रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या अभिभावकों में विश्वास जगाने की है। इसको देखते हुए अनएडेड स्कूल एसोसिएशन ने फैसला किया है कि कक्षा एक से पांच तक बच्चों के अभिभावकों के साथ ऑफलाइन मीटिंग कर उन्हे स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों की सुरक्षा के लिए की जा रही तैयारियों को दिखाया जाएगा। अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि अभिभावकों विश्वास जगाना आवश्यक है। इसलिए एक सितम्बर से पहले स्कूलों में अभिभावकों की ऑफलाइन बैठक की जाएगी। इसमें अभिभावकों को बताया जाएगा कि बच्चों के प्रवेश से लेकर लंच, क्लास और छुट्टी में स्कूल से बाहर निकलने तक कैसे-कैसे कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। अनिल अग्रवाल ने कहा कि सभी स्कूल प्रबंधन बच्चों के लिए संवेदनशील है। इसलिए सख्ती के साथ गाइडलाइन का पालन किया जाएगा
88