मुरादाबाद (रहरा ) : गंगेश्वरी ब्लॉक क्षेत्र के गांव गुरैठा खादर मैं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पशुओं का अड्डा बना है। जिससे स्कूल संचालन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि गांव में गौशाला बनी हुई है लेकिन वहां पर बने हुए पशुओं को सूखा भूसा भी दिया जा रहा है। अगर स्कूल की चारदीवारी हो हो तो इतनी परेशानी ना होती।
माध्यमिक विद्यालय की शौचालय के पास गंदा पानी भरा है। पर उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गांव में पशुओं की संख्या बहुत अधिक है गांव गुरैठा मैं लगभग 100 से 150 के करीब आवारा पशु है। गांव में आवारा पशु किसानों की खेती को बर्बाद कर रहे। ग्राम प्रधान व अन्य अधिकारी कोई सुनवाई नहीं हो रही। अध्यापकों का कहना है कि पिछली योजना में कई बार शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं की। ग्रामीणों का कहना है कि आवारा पशुओं पर रोक लगाई जाए और छोड़ने वालों के साथ कड़ी कार्रवाई की जाए।