चंदौली। विशेषज्ञ समग्र शिक्षा लखनऊ जीवेंद्र सिंह ऐरी ने शनिवार को जिले के विभिन्न विकास खंडों में कई परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में बच्चे बिना मास्क के नजर आए। कुछ विद्यालयों में सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया गया था। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कोविड प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन करने की हिदायत दी।
बेसिक शिक्षा विभाग के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों एवं परिषदीय विद्यालयों, ब्लाक संसाधनों व जिला परियोजना कार्यालयों आदि के निरीक्षण के लिए शासन की ओर से अधिकारियों की टीम सक्रिय हैं। विशेषज्ञ समग्र शिक्षा अधिकारी लखनऊ जीवेंद्र सिंह ऐरी जिले में दो दिवसीय दौरे पर रहे। उन्होंने सदर ब्लाक में कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय प्रथम के साथ ही पड़यां व नरसिंहपुर में कम्पोजिट विद्यालय का जायजा लिया।
नियामताबाद ब्लॉक प्राथमिक विद्यालय कुढ़कलां व कम्पोजिट विद्यालय अलीनगर की व्यवस्था देखी। सकलडीहा ब्लॉक के बसारिकपुर व खगवल में प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान शत-प्रतिशत शिक्षक पाए गए। उन्होंने कक्षाओं में जाकर शिक्षा की गुणवत्ता परखी। विद्यालय में अधिकतर बच्चे बिना मास्क के मिले। कुछ विद्यालयों में सोशल डिस्टिेंसिंग का पालन नहीं किया गया था। वहीं प्रत्येक विद्यालय में अवस्थित विभिन्न पंजिकाओं के अलावा नि:शुल्क पाठक पुस्तक का अवलोकन किया। रसोईघर में बनने वाले मिड-डे मील का स्थलीय निरीक्षण व खाद्य सुरक्षा भत्ता के तहत वर्ष 2020-21 में परिवर्तन लागत एवं खाद्यान्न वितरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।
विकास खंड चकिया के प्राथमिक विद्यालय विजयपुरवा में प्रोजेक्ट कंप्यूटर स्मार्ट क्लास का फीता काटकर उद्घाटन किया। कक्षाओं में बच्चों से पठन-पाठन से संबंधित संवाद में सटीक उत्तर मिलने पर अध्यापकों की प्रशंसा की। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को भी देखा। इसमें 34 लड़कियां उपस्थित मिलीं। विद्यालय पूर्ण रूप से सुरक्षित, व्यवस्थित, समुचित साफ-सफाई युक्त व अनुशासित पाया गया। वहीं ब्लाक संसाधन केंद्र नौगढ़ में पर्याप्त साफ-सफाई नहीं पायी गई। इसपर नाराजगी प्रकट किया। इस मौके पर पीए संजय, बीएसए सत्येंद्र सिंह, जिला समन्वयक प्रशिक्षण मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।