गोरखपुर: जिले की सभी अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी और अपर नगर मजिस्ट्रेट के साथ ही सभी बीडीओ को अपने अपने काम के साथ ही हर महीने 5 स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच करनी होगी। साथ ही महीने में कम से कम एक बार ब्लॉक गोदाम का निरीक्षण करते हुए दो से तीन राशन की दुकानों को वितरण का सत्यापन करना होगा। महीने में कम से कम एक बार महिला समूह को के साथ बैठक करके अजीब कमीशन के प्रति प्रेरित करते हुए प्रशिक्षण देना होगा।
जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने यह नई व्यवस्था बनाते हुए निर्देश दिए हैं कि सभी एडीएम बीएसडीएम,एसीम और बीडीओ को कम से कम पांच परिषदीय स्कूलों का प्रेरणा ऐप के माध्यम से निरीक्षण करते हुए अपलोड करना होगा।
बेसिक स्कूलों में शिक्षण और अन्य व्यवस्था को ठीक करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इसके साथ ही मनरेगा में रोजगार सृजन कर जरूरतमंदों की मदद करने और अजीब कमीशन के तहत अधिक से अधिक महिला समूहों को रोजगार देने व राशन वितरण व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य अफसरों को हर माह 3 से 5 केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। – विजय किरण आनंद डीएम