वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनी दौरे पर बुधवार को काशी पहुंच रहे हैं। वह चंदौली भी जाएंगे। सीएम वहां सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के बरठी कमरौर में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। यहां जनसभा को संबोधित भी करेंगे। देर शाम वह वाराणसी के सर्किट हाउस में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। अगले दिन वह टी-20 दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने चंदौली में अधिकारियों के साथ सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। बरठी कमरौर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास स्थल और सभास्थल की तैयारियां भी देखीं।
मंडलायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर बाद करीब तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से वह हेलीकॉप्टर से ही बरठी कमरौर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। वहां 322 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। मंच पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर सीएम का सम्मान किया जाएगा। मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करने के बाद वाराणसी लौट आएंगे। शाम करीब छह बजे वह नदेसर स्थित होटल गैंगेज में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सीएम देर शाम काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने भी जा सकते हैं।
मंडलायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री अगले दिन जिला दिव्यांग व सशक्तीकरण विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय टी-ट्वेंटी दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री गोरखपुर रवाना होंगे।