वाराणसी: पिंडरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। स्कूल की छात्रा समिता पटेल को एक दिन के लिए स्कूल का प्रधानाध्यापक बनाया गया। उन्होंने सभी शिक्षकों को जरूरी निर्देश दिए। मनोज सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कक्षा पांच की छात्रा समिता को मिशन शक्ति के तहत एक दिन का प्रधानाध्यापक बनाया गया। प्रधानाध्यापिका बनी समिता ने बहुत ही आत्मविश्वास के साथ कहा कि वो चाहती हैं कि हमारे विद्यालय के बच्चे खूब पढ़ाई करें। इस दौरान स्वाति, वर्षा, प्रिया व महिमा, श्रद्धा व पावनी, अंजलि व सृष्टि, कोमत व सृष्टि को अध्यापक बनाया गया।
आत्मविश्वास से आत्मरक्षा करेंगी बेटियां
मुसीबत के समय में मदद के लिए किसी का इंतजार करने के बजाय अपनी सुरक्षा खुद करने के लिए आत्मनिर्भर होना जरूरी है। इसी संदेश के साथ सोमवार को खुशीपुर स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया। मिशन शक्ति सेना अभियान के तहत महिला कल्याण विभाग, वेस इंडिया व रोटरी क्लब वाराणसी उदय की ओर से आयोजित शिविर में प्रशिक्षक अजीत श्रीवास्तव व अखिलेश रावत ने छात्राओं को बचाव की तकनीक बताई। मुख्य अतिथि बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह ने कहा कि वर्तमान में आत्मरक्षा का ज्ञान सभी को होना चाहिए।
स्वाति बनी एक दिन की पार्षद
दानियालपुर में बालिकाओं में सशक्त एवं नेतृत्वकारी भूमिका में लाने के लिए किशोरी स्वाति को प्रतीकात्मक रूप से पार्षद दूधनाथ राजभर ने एक दिन के पार्षद का दायित्व सौंपा। स्वाति ने बस्ती का भ्रमण कर लोगों को न सिर्फ साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया, बल्कि अपनी अन्य सखियों के साथ मिलकर आसपास के क्षेत्र में सामूहिक रूप से स्वच्छता कार्यक्रम भी चलाया।