चित्रकूट। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने गुरुवार वीडियों कॉफ्रेसिंग के जरिए विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 से संबंधित बैठक ली। एक जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण की तैयारियों के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना श्रीवास्तव समेत अन्य को निर्देश दिए कि जिले के ट्यूटर हैंडिल, इंस्टाग्राम, सोशल मीडिया, फेसबुक, यू-ट्यूब आदि के माध्यम से स्वीप कार्यक्रमों की गतिविधियों का प्रचार प्रसार कराएं।
उन्हेंने कहा कि संबंधित पेजों पर फालोअर्स की संख्या बढा़ने पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिला स्तर पर गठित स्वीप कमेटी की बैठक नियमित अन्तराल पर कराकर एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराकर बिन्दुओं की आकड़ों के आधार पर समीक्षा की जाए। मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में एनसीसी, एनएसएस, नुक्कड़ नाटक, निबंध प्रतियोगिता, मेहंदी, स्काउट एंड गाइड, नेहरू युवा केन्द्र के सेवाओं का उपयोग किया जाए। बताया कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 के लिए निर्धारित विशेष अभियान 7 नवंबर, 13, 21 व 28 नवंबर में बूथ लेवल पर कैम्प के दौरान मतदाताओं के नाम सूची मे शामिल कराने के लिए पहले से ही जन जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार करा लिया जाए। जिससे पांच जनवरी को शुद्धतम रूप में अंतिम सूची का प्रकाशन किया जा सकें। उन्होंने कहा कि 20 अक्तूबर तक बीएलओ व बीएलए की ट्रेनिंग जिला पर कराते हुए इसकी सूचना आयोग को दें। इस मौके पर डीआईओएस बलिराज राम, जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।