कहते हैं जहां चाह होती है, वहां राह होती है। यही मानना उत्तर प्रदेश के रहने वाले पुष्पेंद्र सिंह का भी था, तभी तो जब कोरोना महामारी की वजह से कई महीनों सभी कोचिंग संस्थान बंद रहे, तब पुष्पेंद्र के हौसलों ने एक नई राह खोजी और उसी हौसले के दम पर पुष्पेंद्र ने पीईटी में 99.85 पर्सेंटाइल अंक हासिल कर लाखों छात्रों की प्रेरणा बन गए। 28 अक्टूबर को यूपीएसएसएससी द्वारा जारी किए गए प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) के रिजल्ट में पुष्पेंद्र सिंह ने 86.25 वास्तविक अंक हासिल किए हैं। वहीं नॉर्मलाइजेशन के बाद पुष्पेंद्र को 86.37 अंक मिले हैं। पीईटी में शानदार अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले पुष्पेंद्र एक सामान्य परिवार से तालुक रखते हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद अब वह यूपी में जल्द ही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की राजस्व लेखपाल भर्ती की तैयारी में जुट गए हैं। अनुमान है इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जल्द ही आयोग द्वारा अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है।
जानिए कैसे की है पुष्पेंद्र ने अपने एग्जाम की तैयारी
पुष्पेंद्र ने कोविड-19 के समय भी घर पर रहकर अपनी तैयारी जारी रखी थी। इसके लिए वो सफलता डॉट कॉम की सभी फैकल्टी का आभार व्यक्त करते हैं। पीईटी की तैयारी को लेकर उन्होंने सफलता टीम को बताया कि इस एग्जाम में पास होने के लिए उन्होंने दिन में लगभग 8 से 10 घंटे पढ़ाई की थी। इस दौरान पुष्पेंद्र ने अपने सभी सब्जेक्ट्स को बराबर समय दिया। साथ ही साथ करेंट अफेयर्स की प्रत्येक अपडेट को भी तैयार करते थे। करेंट अफेयर्स की तैयारी करने के लिए पुष्पेंद्र सफलता के यूट्यूब चैनल पर चलने वाली फ्री क्लास को जरूर ज्वॉइन करते थे। इसके अलावा सफलता की एक्सपर्ट फैकल्टी द्वारा डिजाइन किए गए पीडीएफ नोट्स और मॉक टेस्ट से भी एग्जाम के समय पुष्पेंद्र को काफी सहायता मिली थी, जो उनके लिए अब तक एक शानदार अनुभव रहा है
83