गोरखपुर जिले में लगातार अनुपस्थित रहने वाली नौ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की सेवा डीएम विजय किरन आनंद की संस्तुति पर समाप्त कर दी गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को पत्र जारी कर उनकी सेवा समाप्त किए जाने की सूचना दी है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि बाल विकास परियोजना कैंपियरगंज के आंगनबाड़ी केंद्र कल्याणपुर की कार्यकर्ता पुष्पा, सनगद की सहायिका नम्रता देवी, रामनगर केवटलिया की कार्यकर्ता मीना जायसवाल, सोनौरा बुजुर्ग की सहायिका किरन देवी, जवैनिहा की कार्यकर्ता रमीला देवी लंबे समय से अनुपस्थित थीं। इन्हें कई बार कारण बताओ नोटिस जारी किया गया लेकिन इन लोगों ने जवाब नहीं दिया।
इसी तरह बाल विकास परियोजना बड़हलगंज में आंगनबाड़ी केंद्र महुलिया पोयल की कार्यकर्ता शालिनी दुबे, कोल्हुआ की कार्यकर्ता बिट्टन तिवारी, बसावनपुर की सहायिका उर्मिला देवी एवं बुढ़नपुरा की सहायिका राधा देवी भी लगातार अनुपस्थित थीं और नोटिस का जवाब भी नहीं दे रही थीं।
कुछ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने जवाब दिए लेकिन वह तथ्यहीन और भ्रामक पाए गए। उन लोगों के अनुपस्थित रहने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी गई थी। डीएम विजय किरन आनंद की संस्तुति पर इन लोगों की सेवा समाप्त कर दी गई।
रिक्त पदों पर होगी नई नियुक्ति
जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की सेवा समाप्ति के बाद रिक्त हुए पद पर नई नियुक्तियां की जाएंगी। चेतावनी के लहजे में कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हों या सहायिका, लापरवाही करेगा तो कार्रवाई भुगतने को तैयार रहे। सभी समय से केंद्र पर उपस्थित होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। जिले को कुपोषण मुक्त बनाने में सभी मिल कर कार्य करें।