यूपी के चंदौली में छुट्टी के दिन बुधवार को इलिया के कौड़िहार स्थित कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक का स्कूल के लिए आईं नई थालियां, गिलास और गेहूं को घर ले जाने का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें प्रधानाध्यापक के साथ उनका पुत्र भी हेलमेट लगाए दिखता है, जबकि विद्यालय का गेट बंद दिख रहा है।
गेट के बाहर ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक को आग बुझाने वाला यंत्र, बच्चों को मिड डे मील खिलाने के लिए आई नई थालियां और गिलास, बिजली का केबल व मिड-डे-मील के लिए बोरे में रखे गेहूं को बाइक पर ले जाते वक्त पकड़ लिया था। ग्रामीणों ने अग्निशमन यंत्र और गेहूं को ले जाने की बाबत पूछा तो प्रधानाध्यापक खाली पड़े यंत्र को रिफलिंग कराने व गेहूं को पिसाने की बात कही थी।
वहीं गिलास व थाली के बारे में वे कोई जवाब नहीं दे पाए। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तत्काल बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारी को दे दी। वहीं सामग्रियों को ले जाने का वीडियो भी वायरल कर दिया। मामले का संज्ञान में लेते हुए बीएसए सत्येंद्र सिंह ने पूरे प्रकरण की जांच बीईओ अरविंद यादव को सौंप दी।
बीईओ ने पूरे प्रकरण की जानकारी ली
बृहस्पतिवार को विद्यालय पहुंचे बीईओ ने ग्रामीणों के समक्ष प्रधानाध्यापक से पूरे प्रकरण की जानकारी ली। प्रधानाध्यापक ने उनसे भी गेहूं को पिसाने और अग्निशमन यंत्र को रिफिल कराने की बात कही। वहीं बिजली का केबल, नई थाली और गिलास की बात पर विद्यालय में टाइल्स लगाने के कार्य में हो रहे अवरोध के कारण उन्हें दूसरी जगह रखने की बात कही।
विद्यालय की सामग्री किसी भी शिक्षक या प्रधानाध्यापक को कहीं ले जाने की अनुमति नहीं है। पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित की जा रही है। – अरविंद यादव, बीईओ।